दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

जानिए दस हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन के विषय में

रियलमी, रेडमी, नोकिया, मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन लॉन्च किए. इनके विषय में आपके हर सवाल का जवाब जानने के लिए देखें...

smartphones, smartphones under 10,000
10,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन

By

Published : Oct 2, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद : दस हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन इस प्रकार हैं: -

1. सैमसंग ने भारत में लांच किया किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 01

सैमसंग ने सोमवार को भारत में 5,499 (1 जीबी रैम + 2 जीबी) वैरिएंट की शुरुआती कीमत पर एक नया एंड्रॉइड गो-पैक किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 01 कोर लॉन्च किया.पढ़ें

2. भारत में लॉन्च हुआ रियलमी सी-11, जानें कीमत और फीचर्स

5000 mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ रियलमी आपके लिए लाया है. रियलमी सी 11 स्मार्टफ़ोन, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है.पढ़ें


3. रियलमी नारजो 20 सीरीज लॉन्च, रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज, जानें फीचर्स

रियलमी नारजो 20, नारजो 20ए और नारजो 20 प्रो को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया. यह रियलमी नारजो 20 सीरीज एक युवा ब्रांड के रूप में उभर रहा है. रियलमी नारजो 20 प्रो की सेल आज, यह स्मार्टफोन realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होंगा.पढ़ें

4. बिक्री के लिए उपलब्ध C12 और C15 स्मार्टफोन

Realme C12 और Realme C15 में 6000mAh बैटरी और सुपर पावर सेविंग मोड का एक शक्तिशाली कोम्बिनेशन है. यह सुपर पावर बैटरी सेवर के मोड के साथ आएगा.पढ़ें

5. नोकिया ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 को यूरोप में लॉन्च किया. पढ़ें

6.नोकिया ने भारत में लॉन्च किए चार नए किफायती फोन

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत त्योहार के सीजन से पहले भारत में चार नए फोन लॉन्च किए हैं. इनके नाम हैं- नोकिया C3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150.पढ़ें

7. लावा ने पेश किया बजट स्मार्टफोन LAVA Z66, जानिए क्या हैं फीचर्स

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन LAVA Z66 लांच किया है, जिसकी विशेषताओं के बारे कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी. पढ़ें

8. मोटोरोला ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस, जानें फीचर्स
लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 9,499 रुपये में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई 7 प्लस लॉन्च किया.पढ़ें

9. शाओमी ने लॉन्च किया रेडमी 9A, जाने क्या है फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में 6,799 (2GB + 32GB) वैरिएंट की शुरुआती कीमत पर एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9A लॉन्च किया है. 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत होगी 7,499 रुपये है.पढ़ें

10. भारत में लॉन्च हुआ रेडमी 9i , जानें फीचर्स

रेडमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 9i लॉन्च किया है, जिसकी कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैः16.58 सेमी(6.53) फुल-एचडी, 13 एमपी एआई कैमरा, मीडियाटेक हेलियो जी 25 चिपसेट आदि.पढ़ें

11. रियलमी ने लांच किया नारजो 10ए डिवाइस

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने एक बयान में कहा है कि नारजो 10ए डिवाइस 9,999 रुपये में 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में अब उपलब्ध है. लोग इस डिवाइस को मंगलवार को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कुछ चुनिंदा राज्यों में इसे कुछ ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा. पढ़ें

12. जियोनी मैक्स की कीमत 5999 रुपये, 5000mAh बैटरी से लैस
जियोनी मैक्स एक सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है. उपयोगकर्ता चिंता किए बिना दिनभर कॉल और रात में फिल्में देख सकते हैं.पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details