हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.
1.भारत में लॉन्च हुई सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज, जाने फीचर्स
सैमसंग एसडब्ल्यूए के अध्यक्ष और सीईओ, केन कांग ने गैलेक्सी एस 21 सीरीज को भारत में लॉन्च किया. सैमसंग ने 15 जनवरी से गैलेक्सी एस 21 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरु कर दी है. गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा, तीनों डिवाइस हाइपर फास्ट 5G रैडी डिवाइजेज हैं. यह सभी स्मार्टफोन्स सैमसंग के अपने एक्सीनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. गैलेक्सी एस21 सीरीज छह रंगों; फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर, फैंटम वायलेट, फैंटम व्हाइट, फैंटम ग्रे और फैंटम पिंक में उपलब्ध होगी.सैमसंग ने शुक्रवार 29 जनवरी को घोषणा की कि उसके नवीनतम फ्लैगशिप - गैलेक्सी एस 21 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. पूरा पढ़ें
2.जाने भारतीय न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक, होमी जहांगीर भाभा से जुड़ी कुछ बातें
हैदराबाद: होमी जहांगीर भाभा, अपने पूरे जीवन अविवाहित रहे. इन्हें पेंटिंग, शास्त्रीय संगीत, ओपेरा और वनस्पति विज्ञान(बॉट्नी) का शौक था. इनका निधन 56 वर्ष की आयु में रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ था. वह 24 जनवरी, 1966 को एयर इंडिया फ्लाइट 101 में थे और यह हवाई जहाज स्विट्जरलैंड में मोंट ब्लांक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 1958 में जिनेवा में आयोजित हुए संयुक्त राष्ट्र के दूसरे सम्मेलन में, भाभा और प्रसाद ने तीन चरणों के एटोमिक एनर्जी प्रोग्राम को रेखांकित(आउटलाइन) किया, जिसे भारत अपनाने वाला था. भारत के पहले न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर, अप्सरा को अगस्त 1956 में शुरू किया गया. 1965 की शुरुआत में, भाभा ने तीसरा एटोमिक एनर्जी स्टेशन, कल्पाक्कम में बनाने का तरीका सुझाया. भाभा ने इरैडिएटेड ईंधन से प्लूटोनियम को अलग करने के लिए, ट्रॉम्बे में प्लांट बना कर एक महत्वपूर्ण पहल की. क्वांटम फिजिक्स में, इलेक्ट्रॉन-पॉजिट्रॉन स्कैटरिंग(बिखरने) के क्रॉस-सेक्शन को होमी जहांगीर भाभा के सम्मान में 'भाभा स्कैटरिंग' का नाम दिया गया.पूरा पढ़ें
3. भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस बड्स जेड, जाने फीचर्स
वनप्लस इंडिया ने लॉस एंजेलिस के एक मशहूर कलाकार और डिजाइनर के साथ मिलकर, वनप्लस बड्स जेड को लॉन्च किया. इसकी कीमत मात्र 3699 रुपये है. इन इयरबड्स से आपको एकदम बेहतरीन साउंड(ध्वनि) मिलेगा. एक तरफ इन इयरबड्स से 20 घंटो का प्लेबैक टाइम मिलता है, वहीं दूसरी तरफ, 10 मिनट के चार्ज पर इन इयरबड्स में 3 घंटो का ऑडियो मिलता है. आप अपने पसंदीदा म्यूजिक को प्ले या पॉज (रोकिए) कर सकते हैं सिर्फ टैप करके. इतना ही नहीं, टैप करने से आप अपनी कॉल को भी सुन सकते हैं और जवाब दे सकते हैं. इन इयरबड्स से आपके गेम खेलने का अनुभव भी अच्छा होगा. पूरा पढ़ें
4. स्पेसएक्स राइडशेयर मिशन ने लॉन्च किए 143 सैटलाइट्स
फाल्कन 9 ने 143 स्पेसशिप्स को ऑर्बिट में लॉन्च किया. यह सभी स्पेसशिप्स एक ही मिशन पर तहत लॉन्च किए गए हैं. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य, स्पेसएक्स के पहले स्मॉलसैट राइडशेयर प्रोग्राम मिशन पूरा करना है. स्पेसएक्स के अनुसार, यह राइडशेयर प्रोग्राम छोटे सैटेलाइट कंपनियों के लिए स्पेस तक पहुंचने की सुविधा को कम लागत में उपलब्ध कराता है. इसमें किसी 200 किलोग्राम के सैटेलाइट के लिए लागत की शुरुआत दस लाख डॉलर से होती है. किसी कंपनी का छोटा सैटलाइट एक 'राइडशेयर उबर' की तरह, इस नए मिशन से अंतरिक्ष में जा सकता है.पूरा पढ़ें
5.भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिक्सआर्ट लेकर आया विशेष स्टिकर्स
एडिटिंग एप पिक्सआर्ट, भारत के 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए कई तरह के अनोखे स्टिकर्स लेकर आया है. पिक्सआर्ट को एप्पल, एंड्राइड और विंडोज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे वेब पर भी यूज किया जा सकता है. वो लोग जो प्रीमियम एडिटिंग करना चाहते हैं वो मासिक अथवा वार्षिक शुल्क देकर पिक्सआर्ट गोल्ड का आनंद ले सकते हैं. यह एप बंगाली और हिंदी भाषा में उपलब्ध है.पूरा पढ़ें
6.गणतंत्र दिवस पर गुगल ने बनाया खास डूडल, भारतीय संस्कृति और विरासत की दिखी झलक
गणतंत्र दिवस के गूगल डूडल में भारत के जीवंत रंग, कला और स्थापत्य, सांस्कृतिक और सरताज विरासत में जीवंत हैं. डूडल में भारत की विविधता को बताते हुए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लोग हैं. वह विभिन्न व्यवसायों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. इस डूडल में युवा छात्रों के अलावा, किसान, शिक्षक, लोक संगीतकार, ड्रम वादक, फिल्म निर्माता, डांसर, संगीतकार और एक क्रिकेटर अपने बल्ले को घुमाते हुए दिख रहा है.पूरा पढ़ें
7.ट्विटर ने भारतीय वायु सेना के फ्लाई पास्ट वाली खास इमोजी को किया लॉन्च
72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ट्विटर ने एक बार फिर एक इमोजी लॉन्च किया है. इस बार यह इमोजी, इंडियन एयर फाॅर्स यानी की भारतीय वायु सेना को समर्पित है.पूरा पढ़ें
8.अक्षय कुमार ने लॉन्च किया फौ-जी(FAU-G) गेम, गूगल प्लेस्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड