दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सैमसंग ने की दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा, जानें फीचर्स - गैलेक्सी ए02S

सैमसंग ने दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी ए12 और गैलेक्सी ए02S की घोषणा की है. यह दोनों स्मार्टफोन यूरोप में अगले साल लॉन्च होने वाले हैं. गैलेक्सी ए12 फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए 179 यूरो की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 199 यूरो होगी. गैलेक्सी ए02S की कीमत 150 यूरो ($178) से शुरू होगी.

samsung, new entry level phones
सैमसंग ने पेश किए नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

By

Published : Nov 27, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: आने वाले साल में, सैमसंग अपने दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश करने वाला है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में गैलेक्सी ए12 उपलब्ध होगा, जबकि फरवरी में गैलेक्सी ए02S आएगा.

सैमसंग गैलेक्सी ए12 के फीचर्स

  • गैलेक्सी ए12 में 720x1500 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच टीएफटी एचडी+ डिस्प्ले है.
  • इस डिवाइस में क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें f/ 2.0 अपर्चर के साथ 48एमपी का प्राइमरी लेंस, f/ 2.2 अपर्चर के साथ 5एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस, f/ 2.4 अपर्चर के साथ 2एमपी मैक्रो लेंस और f/ 2.4 अपर्चर के साथ 2एमपी डेप्थ सेंसर है.
  • गैलेक्सी ए12 में 8एमपी का फ्रंट कैमरा है.
  • इस स्मार्टफोन के इनफिनिटी-वी डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए एक वाटर-ड्रॉप नॉच भी है.
  • इसमें ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 2.3GHz और 1.8GHz का सीपीयू कोर शामिल है.
  • इस स्मार्टफोन के कॉन्फिगरेशन को देखकर ऐसा अनुमात लगाया जा रहा है कि यह हीलियो पी35 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. हालांकि सैमसंग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
  • यह स्मार्टफोन 3जीबी/4जीबी/6जीबी रैम के साथ होगा. साथ ही इसमें 32जीबी/64जीबी/128जीबी इंटर्नल मेमोरी भी होगी.
  • 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग के समर्थन करेगा.
  • सैमसंग गैलेक्सी ए02S के फीचर्स
  • सैमसंग गैलेक्सी ए02S में 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है.
  • यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 13एमपी का प्राइमरी लेंस होगा. साथ ही, इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 2एमपी मैक्रो लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2एमपी डेप्थ सेंसर भी होगा.
  • इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5एमपी फ्रंट कैमरा है, जिसके लिए स्मार्टफोन के टीएफटी डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप नॉच भी है.
  • यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC द्वारा संचालित है.
  • ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 50 ग्राफिक्स कार्ड है.
  • गैलेक्सी ए02S में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है.
  • 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ, आप इस फोन की इंटर्नल स्टोरेज को एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं.
  • यह स्मार्टफोन, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

पढ़ें-गूगल ने पिक्सल 5जी पर ब्रिटेन की मुफ्त टॉप नॉस्टैल्जिक फिल्म की पेशकश की

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details