नई दिल्ली :स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) आर्टिस्ट न्यूक्लिया के साथ सहयोग करके एक एक्सक्लूसिव गाने का एलान किया है. यह गाना हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड-बास एडिशन के लिए है.
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड-बास एडिशन, 9.2 मिमी के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है. यह लीडिंग वॉयस पिकअप और कॉल क्लैरिटी के लिए आस-पास के शोर को कम करता है.
वनप्लस इंडिया में मार्केटिंग हेड सिद्धांत नारायण ने कहा कि न्यूक्लिया के साथ सहयोग से हमारे वनप्लस समुदाय को इस गाने को सुनने का एक अनूठा अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड-बास एडिशन के साथ आपको डीप बास और स्पष्ट आवाज भी मिलेगी. वनप्लस इंडिया ने भी इसके बारे में ट्वीट करके भी बताया है.