नई दिल्ली : लेनोवो द्वारा लॉन्च किए इन लैपटॉप के नाम हैं- लीजन 7i, लीजन 5Pi और लीजन 5i. लीजन 7i की कीमत 1,99,990 रुपये, 5Pi की कीमत 1,34,990 रुपये और 5i लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है.
लीजन 7i और लीजन 5Pi लेनोवो डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इस सप्ताह तक अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर उपलब्ध हो जाएंगे. कंपनी ने बताया कि लीजन 5Pi अगले महीने से सभी प्लेटफार्मों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इन लैपटॉप्स को गैम के शौकीन लोगों को टारगेट करके बनाया गया है जो ई-स्पोर्ट्स गेमिंग, कंटेंट क्रिएटर्स और पेशेवर कलाकारों के लिए उपयोगी होगी. भारी कार्यों के लिए यूजर को अलग-अलग मोड में स्विच करने के विकल्प मिलते हैं, जिससे उन्हें बेहतर बैटरी जीवन प्राप्त करने में मदद मिलती है.
लेनोवो के उपभोक्ता पीसी और स्मार्ट उपकरणों (पीसीएसडी) के प्रमुख व कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र कत्याल ने कहा, 'हमारे पास लेनोवो वेंटेज नामक सॉफ्टवेयर है. ऐसे लोग जो गेमिंग के शौकीन नहीं हैं और उन्हें सीपीयू और जीपीयू के सभी प्रदर्शनों की एक साथ जरूरत नहीं है, वह बस एक-दो बटन दबाकर शांत मोड में स्विच कर सकते हैं. इससे (लैपटॉप में लगे) पंखे की गति कम हो जाती है और आपको बेहतर बैटरी जीवन भी प्रदान करता है.'
लीजन 7i को उपभोक्ताओं के लिए गेमिंग लैपटॉप में उच्च प्रदर्शन और प्रीमियम शैली की सराहना के लिए बनाया गया है.