नई दिल्ली: एमआईयूआई MIUI इंडिया के एक ट्वीट के अनुसार MIUI 12 आइकन में बेहतर विवरण, नए कैलेंडर फीचर, एआई (AI) कॉलिंग, नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल्स, मल्टी-टास्किंग फीचर्स, एनिमेशन और वॉलपेपर के साथ स्मूथ एनिमेशन फीचर देगा.
एमआईयूआई (MIUI) कई महत्वपूर्ण अपडेट से गुजरा है. भारत के विशिष्ट फीचर्स जैसे पंचांग, कॉपी ओटीपी, स्मार्ट आईआरसीटीसी एसएमएस, एमआईयूआई एसएमएस कॉलर आईडी आदि को हमारे एमआई फैंस ने काफी सराहा है.