दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स - विषालाक्षी अरीगेला

क्या आपको मालूम है की इंसानों, जानवरों और पेड़ पौधों के साथ दूसरे किस्म के जीव भी रहते हैं. इन्हें, हम अपनी आखों से नहीं देख पाते फिर भी हमारे इर्द गिर्द इनकी एक दुनिया बसती है. यह कौन से जीव हैं. इनकी हमारे जीवन में क्या महत्ता है. ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रही है विसालाक्षी अरीगेला.

रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते है माइक्रोऑर्गैनिस्मस, माइक्रोब्स
रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स

By

Published : Jan 9, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: विसालाक्षी अरीगेला के मुताबिक, यह जीव माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स के नाम से जाने जाते हैं. इतना ही नहीं, इन्हे देखने के लिये एक खास उपकरण की जरुरत पड़ती हैं, जिसे माइक्रोस्कोप कहा जाता है.

माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद, विसालाक्षी अरीगेला ने इस विषय को आम भाषा में समझाते हुए, हमे यह बताया कि, यह माइक्रोब्स 4 प्रकार के होते हैं.

रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते है माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स
रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते है माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स

यह माइक्रोऑर्गैनिस्मस सब जगह पाये जाते हैं; मिटटी में, पानी में, पेड़ पौधों में, खाने में, इंसानों के शरीर में, आदि.

रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स
  • जब हम किसी झील, तालाब, नदी में एक हरे रंग की लेयर यानि एक परत को देखते हैं, तो उसे एल्गी कहते हैं. यह एल्गी पानी में ही बढ़ती है.
  • लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया दूध से दही बनाने में मदद करता है.
  • ब्रेड जब काला पड़ने लगता है, तो ब्रेड पर फंगस लग जाताहै.
  • मालेरिया जैसे बीमारी प्रोटोजुआ से होती हैं और मच्छरों से यह बीमारी फेल जाती है.
  • गोबर गैस माइक्रोब्स द्वारा ही बनायी जाती है.
  • जितना भी वेस्ट मटेरियल यानि की फालतू सामान हमारे घरों से निकलता हैं, मरे हुए जानवर और पेड़ पौधे, सब इन माइक्रोब्स की वजह से डीकंपोज होने लगते हैं. यानि की गलने लगते हैं और मिटटी को ज्यादा उपजाऊ बना देते हैं.
एल्गी

विसालाक्षी के अनुसार, यह माइक्रोब्स हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में एक अहम भूमिका निभाते हैं. इनके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. जानवरों, पौधों और इंसानों में इन्ही माइक्रोब्स की वजह से कई बीमारियां हो जाती हैं. महामारी भी इन्ही माइक्रोब्स की वजह से होती है. सबसे जरूरी बात यह की, यही माइक्रोब्स वैक्सीन और एंटीबायोटिक्स बनाने में मदद करते हैं.

फंगाई

जरा सोचिए, अगर आप इन माइक्रोब्स को अपने इर्द गिर्द देख पाते तो कैसा लगता? अच्छा लगता या एक डरवाने सपने के जैसे महसूस होता. एक सच्चाई जो बदल नहीं सकती कि यह माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स हमारे साथ ही रहते हैं.

पढ़ेंःसैमसंग गैलेक्सी M02s भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details