बेंगलुरु : इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में अपनी लोकप्रिय योगा सीरीज का एआई संचालित स्लिम 7आई लैपटॉप लॉन्च किया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एआई सक्षम योगा स्लिम 7आई लैपटॉप स्लेट ग्रे रंग में आता है. इसकी बिक्री 20 अगस्त से लेनोवो डॉट कॉम, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन खुदरा दुकानों पर शुरू हो जाएगी.
लेनोवो इंडिया के उपभोक्ता पीसीएसडी मामलों के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कत्याल ने अपने एक बयान में कहा कि योगा स्लिम 7आई के लॉन्च के साथ, लेनोवो ने 2012 में लॉन्च होने के बाद से इस श्रेणी (कैटेगरी) में लगातार एनोवेशन प्रदान की है. ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए लैपटॉप को इंट्रिन्सिक डिटेल के साथ बनाया गया है.
15.1 मिमी मोटाई के साथ 1.36 किलोग्राम वजनी लैपटॉप में नवीनतम 10वीं जनरल इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में घरों में समय की बचत (हाउस टाइम सेविंग) और एआई-सक्षम ध्यान संवेदन (अटेंशन सेंसिंग) जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.