दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

आईक्यूओओ यू3 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स - स्मार्टफोन

आईक्यूओओ ने अपने किफायती फोन, आईक्यूओओ यू3 को चीन में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, 5000एमएएच की बैटरी, 48एमपी का मेन शूटर कैमरा के साथ आता है.

iQOO U3,  features and specifications of iQOO U3
आईक्यूओओ यू3 चीन में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

By

Published : Dec 14, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

बीजिंग :वीवो के सब-ब्रांड, आईक्यूओओ ने चीन में आईक्यूओओ यू3 के नाम से एक किफायती 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को दो वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा. इनकी शुरुआती कीमत 1,498 युआन (16831.53 रुपये) होगी.

  • स्मार्टफोन में 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके लिए स्क्रीन पर एक वॉटरड्रॉप नॉच है.
  • डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.07: 09 और रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है.
  • फोन के फुल एचडी प्लस स्क्रीन का रीफ्रेश रेट 90 हट्र्ज और पिक्सल डेंसिटी 401पीपीआई पिक्सल है.
  • यह डिवाइस, डायमेंसिटी 800 यू चिपसेट के साथ 8जीबी तक के LPDDR4x RAM से लैस है. साथ ही इसमें 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी है.
  • यह फोन अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए, डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें अंदर की ओर रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल है.
  • फोन में एफ/1.79 अपर्चर के साथ, 48एमपी का मेन शूटर कैमरा और एक 2एमपी का डेप्थ सेंसर है.
  • फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉर्ट डुअल इंजन फार्स्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है.
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details