दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

21 अक्टूबर को लॉन्च होगा iQOO U1x, जानें फीचर्स

वीवो, 21 अक्टूबर को चीन में iQOO U1x स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का सेंसर होगा.

iQOO U1x, features of iQOO U1x
21 अक्टूबर को लॉन्च होगा iQOO U1x, जाने फीचर्स

By

Published : Oct 21, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

बीजिंग : वीवो अपने नये स्मार्टफोन iQOO U1x को चीन में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. जीएसएमअरीना की रिपोर्ट के अनुसार, iQOO द्वारा आगामी स्मार्टफोन JD.com और Tmall जैसे चीनी रिटेलर प्लेटफार्मों पर सूचीबद्ध किया गया है. स्मार्टफोन 6.1 इंच डिस्प्ले और एंड्रॉइड 10-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा iQOO U1x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का सेंसर होगा.

  • चीन में, iQOO ब्रांड का विवो द्वारा मार्केट में लाया गया है, लेकिन भारत में, दोनों ब्रांड एक दूसरे से स्वतंत्र हैं.
  • नए स्मार्टफोन में 6.1 इंच डिस्प्ले और एंड्रॉइड 10-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम होने की उम्मीद है.
  • iQOO U1x को 4 जीबी रैम + 64 जीबी, 6 जीबी रैम + 64 जीबी और 6 जीबी रैम + 128 जीबी जैसे स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में सूचीबद्ध किया गया है.
  • IQOO U1x ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.
  • Tmall लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP वाइड-एंगल सेंसर और 2MP सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details