दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

गूगल प्ले म्यूजिक सेवा जल्द होगी बंद - यूट्यूब म्यूजिक

गूगल जल्द ही गूगल प्ले म्यूजिक सेवा बंद करने वाला है. कंपनी ने इस संबंध में उपयोगकर्ताओं को ईमेल भी किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

गूगल प्ले म्यूजिक
गूगल प्ले म्यूजिक

By

Published : Aug 23, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :गूगल प्ले म्यूजिक को यूट्यूब म्यूजिक जल्द ही रीप्लेस करने जा रहा है. इससे संगीत प्रेमियों को गाने सुनने और सर्च करने का नया माध्यम मिल जाएगा.

दरअसल, गूगल इसी साल अक्टूबर के अंत तक गूगल प्ले म्यूजिक की सेवा हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है, दिसंबर से यह दिखना भी बंद हो जाएगा.

यूट्यूब म्यूजिक ,

इस संबंध में गूगल ने उपयोगकर्ताओं को ईमेल भी भेजा है. गूगल ने ईमेल में कहा है कि इस साल अक्टूबर तक गूगल प्ले म्यूजिक की सेवा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी.

कंपनी ने कहा कि सितंबर 2020 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका और अक्टूबर के अंत तक गूगल प्ले म्यूजिक की सेवा बंद कर दी जाएगी.

कंपनी इस सेवा को बंद करने से पहले उपोयगकर्ताओं को सूचित करेगी. YouTube म्यूजिक में 50 मिलियन से अधिक आधिकारिक ट्रैक, एल्बम और उच्च-गुणवत्ता वाले ऑडियो, साथ ही साथ डीट कट्स, बी-साइड, लाइव प्रदर्शन और रीमिक्स हैं.

गूगल ने कहा कि हमको मालूम है कि आपने अपना गूगल प्ले म्यूजिक लाइब्रेरी बनाने में काफी समय बिताया है. इसलिए हमने प्लेलिस्ट, अपलोड और अनुशंसाओं सहित, केवल एक क्लिक के साथ आपकी म्यूजिक लाइब्रेरी को यूट्यूब म्यूजिक में स्थानांतरित करने की आसान सुविधा दी है.

कंपनी ने कहा कि यदि आपने यूट्यूब म्यूजिक को अभी तक आजमाया नहीं है, तो आप पाएंगे कि यह गूगल प्ले म्यूजिक से थोड़ा अलग है, लेकिन यह जान लें कि इसे भी उसी जुनून के साथ एक ही टीम द्वारा बनाया गया था. इस पर 6.50 करोड़ से ज्यादा गाने, एल्बम और प्लेलिस्ट मिलते हैं. इसके साथ ही आपको गूगल प्ले म्यूजिक की बहुत सी सुविधाएं यहां पर मिलेंगी. उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details