दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

वायर्ड हैंडसेट में शामिल हुआ गूगल असिस्टेंट फीचर

अब वायर्ड हेडफोन को यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम हेडफोन जैक के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इस पर टैप करने से ही सेटअप प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और यूजर के द्वारा परमिशन को ओके करना होगा.

google assistant features, Latest Google Assistant features
वायर्ड हैंडसेट में शामिल हुआ गूगल असिस्टेंट फीचर

By

Published : Dec 13, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: गूगल ने सभी वायर्ड हेडफोन्स पर असिस्टेंट सपोर्ट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, जिसमें वॉयस नोटिफिकेशन भी शामिल है. 9 टू 5 गूगल के मुताबिक, यह फीचर सभी वायर्ड हेडफोन पर काम करेगा, चाहे कनेक्शन यूएसबी टाइप-सी हो या 3.5 एमएम कनेक्शन हो.

अब वायर्ड हेडफोन को यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम हेडफोन जैक के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

इस पर टैप करने से ही सेटअप प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और यूजर के द्वारा परमिशन को ओकेओके करना होगा. इसके बाद असिस्टेंट आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस को पढ़कर सुनाना शुरू कर देगा. आपको असिस्टेंट को कुछ और परमिशंस देने होंगे, जिससे सेटअप पूरा हो जाएगा.

वॉयस कमांड के लिए ईयरफोन पर कॉल एक्सेप्ट बटन को सिंक करना होगा. गूगल असिस्टेंट के साथ फोन को अनलॉक किए बिना ही वॉयस कमांड के माध्यम से पर्सनल सर्च रिजल्ट, कैलेंडर से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे.

फिलहाल के लिए इस असिस्टेंट फीचर को केवल कुछ वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन पर ही उपलब्ध कराया गया है और वायर्ड हेडफोन के मामले में गूगल के यूएसबी-सी पिक्सल बड्स पर इसे उपलब्ध कराया गया है.

पढ़ें: अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

(इनपुट्स: आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details