नई दिल्ली: गूगल ने सभी वायर्ड हेडफोन्स पर असिस्टेंट सपोर्ट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, जिसमें वॉयस नोटिफिकेशन भी शामिल है. 9 टू 5 गूगल के मुताबिक, यह फीचर सभी वायर्ड हेडफोन पर काम करेगा, चाहे कनेक्शन यूएसबी टाइप-सी हो या 3.5 एमएम कनेक्शन हो.
अब वायर्ड हेडफोन को यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम हेडफोन जैक के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से एक नोटिफिकेशन मिलेगा.
इस पर टैप करने से ही सेटअप प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और यूजर के द्वारा परमिशन को ओकेओके करना होगा. इसके बाद असिस्टेंट आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस को पढ़कर सुनाना शुरू कर देगा. आपको असिस्टेंट को कुछ और परमिशंस देने होंगे, जिससे सेटअप पूरा हो जाएगा.