नई दिल्ली :सैमसंग अगले साल जनवरी में अपने गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी.
एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट के होने की बात कही जा रही है, जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.