नई दिल्ली:चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने 1,599 रुपये में भारत के बाजार में 'रेडमी स्मार्ट बैंड ' लॉन्च किया. इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी.
यह निरंतर हृदय गति की निगरानी रखेगा. इसके अलावा यह सीधे मौसम अपडेट, संगीत नियंत्रण, सूचना अलर्ट और कलाई को सीधे कॉल रिजेक्शन का विकल्प भी देगा.
यह सभी कार्य शाओमी वियर और शाओमी वियर लाइट एप के माध्यम से उपलब्ध हैं, जो कि गूल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध हैं. इसकी सुविधाओं के लिए ट्वीट किए गए हैं.