दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में लॉन्च हुआ एप्सन प्रोजेक्टर, जानें खासियत - epson projector launched in india

एप्सन ने भारत में 4के प्रो-यूएचडी स्ट्रीमिंग के लिए 'ईएच-TW7100' प्रोजेक्टर लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1,37,999 रुपये से शुरू होती है. अब आप अपने घर पर मूवी, गेम्स या खेल स्पर्धाओं का आनंद ले सकते हैं.

एप्सन प्रोजेक्टर
एप्सन प्रोजेक्टर

By

Published : Aug 11, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एप्सन ने सोमवार को भारत में 4K PRO-UHD (अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन) प्रोजेक्टर लॉन्च किया. इस प्रोजेक्टर की शुरुआती कीमत 1,37,999 रुपये है.

इसे ब्लूटूथ का उपयोग करके साउंड बार और बाहरी स्पीकर का उपयोग करना भी आसान है. अब आप घर पर अत्याधुनिक, नए प्रोजेक्टर सुविधाओं के साथ स्क्रीन पर पॉप-अप करके फिल्म, खेल या खेल प्रतियोगिताओं आदि का आनंद ले सकते हैं.

एप्सन प्रोजेक्टर की खासियतें

एप्सन इंडिया के निदेशक (विजुअल प्रोडक्ट) सत्यनारायण पी ने कहा कि प्रोजेक्टर काफी उपयोगी है और उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह पैसा वसूल है. कई इनपुट और वायरलेस ऑडियो विकल्पों के साथ सुपर कंडक्टेड 4k सामग्री का आनंद ले सकते हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details