नई दिल्ली: अमेजन ने अमेजन 2020 एनुअल इवेंट में नए इको स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए. इस इवेंट में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन के फायर टीवी डिवाइस भी लॉन्च किए हैं. जिसमें फायर टीवी स्टिक और फायर टीवी स्टिक लाइट शामिल हैं. भारत में इन फायर टीवी डिवाइसों की कीमत का एलान भी किया गया है. अगली पीढ़ी के फायर टीवी स्टिक की कीमत-3,999 है, जबकि फायर टीवी स्टिक लाइट की कीमत 2999 रुपये है. ये दोनों डिवाइस भारत में http://www.amazon.in/firetvstick पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं.
- फायर टीवी स्टिक में एक उन्नत 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो इसे पिछली पीढ़ी की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक शक्तिशाली बनाता है.
- इसका उद्देश्य एचडीआर कम्पैटिबिलिटी के साथ 1080p में 60fps पर तेज स्ट्रीमिंग देना है, साथ ही यह डुअल-बैंड के साथ आता है. फायर टीवी स्टिक डुअल-एंटीना वाईफाई टेबल स्ट्रीमिंग के लिए पांच गीगाहर्ट्ज नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
- यह डिवाइस संगत कंटेंट और स्पीकर के साथ इमर्सिव साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है और टीवी, साउंडबार और ए / वी रिसीवर के लिए डेडिकेटेड पावर, वॉल्यूम और म्यूट बटन के साथ एलेक्सा वॉयस रिमोट का भी सपोर्ट करता है.