दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एआर इंवेट में लॉन्च वनप्लस नॉर्ड की सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स - oneplus buds

वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च किया गया है. जिसमें 4100 mAh की बैटरी है. यह बैटरी 30 मिनट में 70 फीसदी चार्ज हो जाएगी. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है. इसे एआर इवेंट में लॉन्च किया गया है.वनप्लस नॉर्ड की आज (21 सितंबर) दोपहर 2 बजे Amazon.in पर सेल है.

OnePlus Nord
वनप्लस नॉर्ड

By

Published : Jul 23, 2020, 3:46 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद : वनप्लस ने एआर इवेंट के माध्यम से अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड(OnePlus Nord) और वनप्लस बड्स को लॉन्च किया. वनप्लस नॉर्ड दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे एआर इवेंट में लॉन्च किया गया है.

वनप्लस नॉर्ड के बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, 4100 mAh बैटरी और कई अन्य फीचर्स के साथ, इस स्मार्टफोन में लगभग वह सब कुछ है, जो आपको चाहिए.

वनप्लस नॉर्ड की विशेषताएं

वन प्लस नॉर्ड कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन है जो हर तस्वीर से ब्लर फीचर और शेकनेस को हटाकर स्पष्ट तस्वीरें देने में मदद करता है. यह 4K में 60 सेल्फी प्रति सेकंड के हिसाब से रिकॉर्ड भी करता है.

वनप्लस नॉर्ड की विशेषताएं
वनप्लस नॉर्ड कैमरा सेटअप
वनप्लस नार्ड वीडियो एक्सपीरियंस

उसी AR इवेंट में, जो कि ईयरबड्स के पहले के सीशेल बुलेट श्रृंखला से प्रेरित है, वनप्लस बड्स को भी लॉन्च किया गया था. जिसकी कीमत 4,990 रुपये है.

वन प्लस बड्स की विशेषताएं-

30 घंटे की बैटरी लाइफ

वनप्लस बड्स.

ऑनप्लस पहला हेडफोन है, जिसमें नेचुरल शोर खत्म करने की सुविधा है. कंपनी इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details