दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स - मोटोरोला कंपनी का स्मार्टफोन लॉन्च

मोटो जी9 पॅावर के फीचर्स हैं जैसे 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज आदि. भारत में यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 15 दिसम्बर को होगी.

MotoG9Power, मोटो जी9 पॅावर के फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

By

Published : Dec 17, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: मोटोरोला कंपनी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए, अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी9 पॅावर को लॉन्च कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका था. पिछले महीने, यूरोप में EUR 199 (लगभग 17,750 रुपये) की कीमत में मोटोरोला ने लॅान्च कर दिया था.

भारत में यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. 15 दिसम्बर को इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर होगी. 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले मोटो जी9 पावर की कीमत 11,999 रुपये है. फोन इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर में उपलब्ध है. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी.

भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

मोटो जी9 पॅावर के स्पेसिफिकेशन्स:

  • 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 720x1640 पिक्सल है.
  • क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.
  • 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
  • 6,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पॅावर स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

मोटो जी9 पॅावर के कैमरा फीचर्स:

  • मोटो जी9 पॅावर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर f/1.79 है.
  • ट्रिपल कैमरा में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है.
  • सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पढ़ें: इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details