न्यूयॉर्क : गूगल के एक ट्वीट के अनुसार, कंपनी अक्टूबर में गूगल Pixel 4a अपने लांच के दौरान भारतीय बाजार के लिए कीमत का खुलासा करेगी, जो फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल Pixel 4a गूगल स्टोर और गूगल Fi पर यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, यह 20 अगस्त को गूगल स्टोर, BestBuy.com, Amazon, और अधिक के साथ-साथ यूएस कैरियर्स सहित गूगल कैरियर्स, और ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.