नई दिल्लीःजियोनी ने 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले के साथ अपना नया बजट स्मार्टफोन, जियोनी एफ 8 नियो भारत में लॉन्च किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियोनी उत्पादों को भारत में स्थित टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है. कंपनी देश में अपने सभी स्थानीय स्तर पर निर्माण करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. स्मार्टफोन श्रेणी में, जियोनी का इरादा उपभोक्ताओं को अनधिकृत यूआई और यूएक्स प्रदान करना है. जियोनी F8 नियो के फीचर्स इस प्रकार हैं: -
- इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है.
- इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8 एमपी का है और इसमें 5 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.
- डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2 जीबी-32 जीबी रोम के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है.
- इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
- यह हैंडसेट, फेस अनलॉक स्लो मोशन, पैनोरामा, नाइट मोड, टाइम-लैप्स, बर्स्ट मोड, क्यूआर कोड, फेस ब्यूटी, आदि जैसे फीचर्स से भी लैस है.