सैन फ्रांसिस्को :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नित्य नए व अनूठे प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं.अब वह कार्बन खत्म की तकनीक पर केंद्रित एक्सप्राइज फाउंडेशन की ओर से एक नई प्रतियोगिता के लिए 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने 08 जनवरी को घोषणा की थी. 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' चार साल तक चलेगा और इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा ले सकती हैं.
इस प्रतियोगिता के लिए 18 महीनों के भीतर 15 टीमों का चयन किया जाएगा और उनमें से हर एक को 10 लाख डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें प्रवेश करने वाली विद्यार्थियों की टीमों को दो लाख डॉलर की 25 अलग-अलग छात्रवृत्ति दी जाएगी.
'द वर्ज' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे.
मस्क ने एक बयान में कहा, हम वास्तव में सार्थक प्रभाव बनाना चाहते हैं - कार्बन नकारात्मकता, कार्बन तटस्थता नहीं.