दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एलन मस्क 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' के लिए निवेश करेंगे 10 करोड़ डॉलर - एलोन मस्क ने कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट के लिए लगाएंगे 10 करोड़ डॉलर

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, एक कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट में 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 15 टीमों का चयन किया जाएगा. ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर एक रिसर्चर को 10 लाख डॉलर मिलेंगे.

एलोन मस्क, carbon removal contest
एलोन मस्क ने 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' के लिए लगाएंगे 10 करोड़ डॉलर

By

Published : Feb 9, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नित्य नए व अनूठे प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं.अब वह कार्बन खत्म की तकनीक पर केंद्रित एक्सप्राइज फाउंडेशन की ओर से एक नई प्रतियोगिता के लिए 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने 08 जनवरी को घोषणा की थी. 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' चार साल तक चलेगा और इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा ले सकती हैं.

इस प्रतियोगिता के लिए 18 महीनों के भीतर 15 टीमों का चयन किया जाएगा और उनमें से हर एक को 10 लाख डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें प्रवेश करने वाली विद्यार्थियों की टीमों को दो लाख डॉलर की 25 अलग-अलग छात्रवृत्ति दी जाएगी.

'द वर्ज' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे.

मस्क ने एक बयान में कहा, हम वास्तव में सार्थक प्रभाव बनाना चाहते हैं - कार्बन नकारात्मकता, कार्बन तटस्थता नहीं.

उन्होंने कहा, यह एक सैद्धांतिक प्रतियोगिता नहीं है; हम चाहते हैं कि टीमें वास्तविक सिस्टम का निर्माण करें, जो एक गीगाटन स्तर का प्रभाव और पैमाना बना सके.

एक्सप्राइज फाउंडेशन के मुताबिक, विजेताओं को एक ऐसे समाधान का प्रदर्शन करना होगा, जो वायुमंडल या महासागरों से सीधे कार्बन डाइऑक्साइड को खींच सकता हो और इसे पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी रूप से खत्म कर सकता हो.

प्रतियोगिता के जज ऐसे समाधानों की तलाश में होंगे जो प्रतिदिन एक टन कार्बन डाईऑक्साइड को हटा सकते हैं, जो कि गीगाटन स्तर तक जा सकते हैं.

पढे़ं-एप्पल इस साल रोक सकता है आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन

(इनपुट- आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details