दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

कॉग्निजेंट का इस साल का पांचवां क्लाउड संबंधी अधिग्रहण

वैश्विक(ग्लोबल) सॉफ्टवेयर प्रमुख कॉग्निजेंट ने घोषणा की कि इसने अपने नए माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस ग्रुप के लिए क्लाउड सॉल्यूशन प्रोवाइडर न्यू सिग्नेचर का अधिग्रहण किया है. यह दुनिया के सबसे बड़े और स्वतंत्र माइक्रोसॉफ्ट सार्वजनिक(पब्लिक) क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन विशेषज्ञों में से एक है, जो किसी अज्ञात राशि के लिए काम करता है.

कॉग्निजेंट
कॉग्निजेंट

By

Published : Jul 31, 2020, 12:53 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

न्यूयॉर्क : कॉग्निजेंट के एक ट्वीट के अनुसार, यह कॉग्निजेंट का इस साल का पांचवां क्लाउड-संबंधित अधिग्रहण है और इस नया अधिग्रहण से कंपनी की हाइपर-स्केल क्लाउड एडवाइजरी सेवाओं का विस्तार होगा.

कॉग्निजेंट के नव-गठित माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस ग्रुप में शामिल होने वाले न्यू सिग्नेचर 500से अधिक क्लाउड विशेषज्ञ मुख्य रूप से यूएस, यूके और कनाडा में आधारित हैं.

कॉग्निजेंट डिजिटल सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष ग्रेग ह्य्टेनट्रैच ने एक बयान में कहा, 'क्लाउड एडॉप्शन की गति उद्योगों में तेजी से जारी है, माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड समाधान उन पसंदीदा तकनीकों में से है,जो कारोबार को बदलने और मजबूत बनाने में मदद करता है.'

कॉग्निजेंट एक नजर में.

जेफ टेंच, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यू सिग्नेचर ने कहा कि 'कॉग्निजेंट में शामिल होने के बाद, हमारे पास कॉग्निजेंट की गहरी उद्योग विशेषज्ञता और वैश्विक स्तर तक पहुंच होगी और हम साथ मिलकर इंटेलीजेंट वर्कप्लेस, एप्लाइड इनोवेशन और मैनेज्ड सर्विसेज के

लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास क्लाउड समाधान प्रदान करेंगे.'

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details