दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

बाइंग गाइड : जानिए एयर प्यूरीफायर के बारे में - Air Purifiers

कंज्यूमर वॉयस ने एयर प्यूरीफायर्स के टॉप लोकप्रिय ब्रांड्स का एक सर्वेक्षण किया और कुछ महत्वपूर्ण पैमानों के आधार पर इन एयर प्यूरीफायर्स का विश्लेषण किया है. कंज्यूमर वॉयस, एयर प्यूरीफायर गाइड से, आपको नए ब्रांड्स और मॉडल्स का विवरण मिलता है. इतना ही नहीं, यह बाइंग गाइड आपको शॉपिंग के महत्वपूर्ण टिप्स भी देता है. उदाहरण के लिए, अपने घर के लिए सही साइज का एयर प्यूरीफायर कैसे खरीदें, एयर प्यूरीफायर के विभिन्न प्रकार की जानकारी, इनकी देखरेख कैसे करें, आदि.

Air Purifiers, Buying Guide for Air Purifiers
बाइंग गाइड : जानिए एयर प्यूरीफायर के बारे में

By

Published : Dec 24, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

कंज्यूमर वॉयस, दिल्ली : कोविड-19 के चलते हम सब जिस हवा में सांस लेते हैं, उसकी ओर हमारा ज्यादा ध्यान जाने लगा है. प्रदूषित हवा से हमें ज्यादा खतरा महसूस होने लगा है. इसके चलते, एयर प्यूरीफायर की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कंज्यूमर वॉयस ने अलग-अलग एयर प्यूरीफायर के ब्रांड्स का अध्ययन किया और कुछ जरूरी पैमानों को ध्यान में रखते हुए, एयर प्यूरीफायर को खरीदने के लिये बाइंग गाइड तैयार की.

सबसे पहले यह जान लिजिए की एयर प्यूरीफायर, प्रदूषक कणों को कैसे फिल्टर करते हैं. HEPA फिल्टर्स यानी की हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर्स, इन प्रदूषकों को फिल्टर मटेरियल से रोक देते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि जो हवा आपको मिलती है, वो एकदम साफ होती है. कुछ प्रदूषक कणों जैसे की धूल, छोटे फाइबर्स, धुआं, फूलों से गिरने वाले कण, जिन्हें पोलेंस भी कहा जाता हैं, आदि को यह HEPA फिल्टर्स साफ करते हैं.

बाइंग गाइड : जानिए एयर प्यूरीफायर के बारे में

एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले, यह जानना जरूरी है की एयर प्यूरीफायर 2 प्रकार के होते हैं. पहला हेपा फिल्टर्स के साथ आता है और दूसरा आयनाइजर फिल्टर के साथ उपलब्ध है.

Air Purifiers, Buying Guide for Air Purifiers

हेपा प्यूरीफायर्स

हेपा प्यूरीफायर्स 99.97% तक 0.3 -माइक्रोमीटर के प्रदूषक कणों को साफ करते हैं. इतना ही नहीं, हेपा फिल्टर्स बड़े कणों को भी साफ करते हैं. यह तभी संभव है, जब हेपा फिल्टर्स वाले एयर प्यूरीफायर्स को सही जगह पर लगाया जाए. ऐसा करने से, स्वच्छ हवा कमरों में प्रवेश कर पाएगी. नतीजा, आप शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगे.

Air Purifiers, Buying Guide for Air Purifiers

आयनाइजर प्यूरीफायर्स

आयनाइजर प्यूरीफायर्स की तकनीक से हवा साफ होती है, जिससे आपको ओजोन और दूसरे ऑक्सीडेंट्स मिलते है. यह प्यूरीफायर्स हवा और गैस के आयनों को बनाने के लिये विद्युतीय सतहों और सुइयों का उपयोग करते हैं.

एयर प्यूरीफायर्स को खरीदते समय, इन बातों का ध्यान रखें

  • एयर प्यूरीफायर्स के सही साइज की जानकारी होनी जरूरी है. इसके लिए आप अपने रूम का साइज नापिए और फिर अपने डीलर से सलाह कर के ही उचित साइज का एयर प्यूरीफायर्स खरीदिये.
  • एयर प्यूरीफायर्स के चलने से शोर न हो या कम हो, उसके लिए आप बड़ा एयर प्यूरीफायर खरीद कर, उसे कम स्पीड पर चलाइए. छोटे एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल सही नहीं होगा.
  • आम तौर पर 50-200 वाट्स पर एयर प्यूरीफायर्स सही ढंग से काम करते हैं. जिन एयर प्यूरीफायर्स में बिजली की खपत कम हो, उन्हें ही खरीदना उचित होगा.
  • आम तौर पर, हर साल एयर प्यूरीफायर्स के फिल्टर्स को बदलना पड़ता है. लेकिन हेपा फिल्टर्स वाले एयर प्यूरीफायर्स को आप साफ करके, वापस प्रयोग कर सकते हैं.
  • वारंटी की जानकारी भी होना आवश्यक है. आम तौर पर, एयर प्यूरीफायर्स 1 से 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं, लेकिन आपको यह भी अपने डीलर्स से पूछना चाहिए की कौन से एयर प्यूरीफायर्स के पार्ट्स पर वारंटी मिलती है, चाहे वो एयर प्यूरीफायर की मोटर हो, पंखा हो या कोई अन्य पार्ट.

एयर प्यूरीफायर्स के बेहतर उपयोग के लिये, इन बातों का ध्यान रखिए

  • जब एयर प्यूरीफायर्स कमरे में चल रहे हों, तो दरवाजों को बंद रखाना सही होता है. अगर दरवाजों को बार-बार खोला जाए, तो इन एयर प्यूरीफायर्स की काम करने की क्षमता कम हो जाती है. यह बात केवल घर के कमरों के लिये ही लागू नहीं होती, बल्कि बड़े ऑफिस के खुले केबिन्स, बड़ी लॉबीज, आदि के लिए भी लागू होती है.
  • बताए गये सही समय पर, एयर प्यूरीफायर्स के फिल्टर्स को साफ करिए.
  • इन एयर प्यूरीफायर्स को कमरों के उन कोनों में रखिए, जहां ज्यादा सामान न हो. खाली जगहों पर रखने से, यह हवा को सोख कर ज्यादा साफ हवा दे सकते हैं.
  • अगर आप कमरे में हैं, तो एयर प्यूरीफायर्स को लगातार चलने दीजिए.
  • AQI मॉनिटरिंग डिवाइस से आप यह पता लगा सकते हैं की यह एयर प्यूरीफायर्स सही से काम कर रहे हैं कि नहीं.

कंज्यूमर वॉयस समय-समय पर नयी बाइंग गाइड्स निकालता रहता है. अधिक जानकारी के लिए, आप इस लिंक पर क्लिक करिए:-

https://join.consumer-voice.org/product/air-purifier-2020/

कंज्यूमर वॉयस एक गैर सरकारी संस्थान हैं, जो लगातार भारतीय उपभोक्ताओं को जागरूक करती रहती है. इतना ही नहीं, अलग-अलग प्रोडक्ट्स जैसे की खाने पीने का सामान, टीवी, एसी, आदि की निष्पक्ष समीक्षा करते हैं. इसके बाद, बाइंग गाइड्स को ग्राहकों के लिये पेश करते हैं.

पढ़ेंःअगले साल की शुरुआत में आएगी वनप्लस स्मार्टवॉच

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details