सैंस फ्रांसिसको : सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर कारोबार के साथ एप्पल के शेयरों में 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे छोड़ते हुए एप्पल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.
सऊदी अरामको की बाजार पूंजी फिलहाल 176,000 करोड़ डॉलर है. महामारी के चलते एप्पल की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई थी और इसके चलते आईफोन निर्माण कंपनी को दुनियाभर में अपने सारे रिटेल स्टोर्स भी बंद रखने पड़े लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी के शेयरों में इस साल 44 फीसदी तक की बढ़त रही.
एप्पल ने अपने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 59.70 अरब डॉलर का कारोबार किया है जो पिछले साल की तिमाही से 11 फीसदी ज्यादा है.
एप्पल के निदेशक मंडल ने भी फोर- फोर-वन स्टॉक विभाजन को मंजूरी दे दी है, जो 31 अगस्त से लागू होगा.