नई दिल्ली : भारत में एप्पल स्टोर ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एयरपॉड देगा. एप्पल ने जो एयरपॉड देने की बात कही है, वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है. साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है.
एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा. भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एयरपॉड की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है.
- 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है. यह तीसरी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ एक शक्तिशाली डुअल कैमरा सिस्टम, सबसे तेज ए 13 बायोनिक चिप और चुनौतीपूर्ण कार्यों में आपकी सहायता करने के लिए दिनभर की बैटरी लाइफ के साथ आता है.
- आईफोन 11 को पानी के प्रतिरोध (30 मिनट के लिए दो मीटर तक) के लिए IP68 रेट किया गया है और यह कॉफी और सोडा जैसे सामान्य तरल पदार्थों से होने वाले आकस्मिक फैल से सुरक्षित है.
- भारत में आईफोन 11 की सफलता के आधार पर एप्पल देश में अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड बना गया है.
- आईफोन 11 इस साल देश में जून तिमाही के लिए अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और अधिक) में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था.
- त्योहारी सीजन के समय में एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर चुनिंदा उत्पादों के लिए सिग्नेचर गिफ्ट रैप और व्यक्तिगत इन्ग्रैविंग भी उपलब्ध कराएगा.
- एयरपॉड पर अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु में इमोजी या टेक्स्ट की नक्काशी उपलब्ध होगी.