दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

नोकिया ने भारत में लॉन्च किए चार नए किफायती फोन

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत त्योहार के सीजन से पहले भारत में चार नए फोन लॉन्च किए हैं. इनके नाम हैं- नोकिया C3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150.

By

Published : Aug 25, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

nokia india
नोकिया मोबाइल इंडिया

नई दिल्ली :नोकिया ने भारत में चार नए फोन लॉन्च किए हैं. नोकिया मोबाइल इंडिया ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.

नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा, 'हमारा उद्देश्य दुनियाभर में स्मार्टफोन के अनुभव और उपयोग को सुलभ बनाना है.'

नोकिया 5.3

नोकिया C3 स्मार्टफोन 17 सितंबर से उपलब्ध होगा.

नोकिया C3 स्मार्टफोन की कुछ विशेषताएं:

नोकिया C3

नोकिया 5.3 स्मार्टफोन एक सितंबर से उपलब्ध होगा. जियो ग्राहकों को नोकिया 5.3 फोन खरीदने पर 349 रुपये के प्लान में 4,000 रुपये का लाभ मिलेगा, जिसमें 2,000 रुपये का कैशबैक और 2,000 रुपये के वाउचर मिलेंगे.

नोकिया 5.3 स्मार्टफोन की विशेषताओं के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें:

नोकिया 5.3

नोकिया 125 और नोकिया 150 फीचर फोन 25 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

नोकिया 150 फीचर फोन की विशेषताएं:

नोकिया 150

नोकिया 125 फीचर फोन की विशेषताएं:

नोकिया 125
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details