दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

पांडा जिंगजिंग का मनाया गया 38वां जन्मदिन - जिंगजिंग का 38 वां जन्म दिन

दुनिया के सबसे बडे़ पांडा जिंगजिंग तीन का चिड़ियाघर में 38वां जन्मदिन मनाया गया.

पांडा जिंगजिंग
पांडा जिंगजिंग

By

Published : Aug 18, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

बीजिंग : दुनिया के सबसे बडे़ पांडा जिंगजिंग का चिड़ियाघर में 38वां जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के मौके पर जिंगजिंग को एक केक, जिसे बांस, गाजर, और तरबूज से कवर किया गया था. जो जिंगजिंग पांडा का पसंदीदा भोजन है.

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यह पांडा फिलहाल अच्छी शारीरिक स्थिति में है, हालांकि उसे कभी कभी उच्च रक्तचाप की समस्या होती है.

पांडा जिंगजिंग

दुनिया के सबसे बडे़ पांडा का जन्मदिन मनाने के लिए चिड़ियाघर में लगभग 100 लोग इकठ्ठा हुए.

चिड़ियाघर के तकनीकी निदेशक यिन यानकिआंग के अनुसार, दुनिया भर में 30 से अधिक विशालकाय पांडा 30 साल से अधिक पुराने नहीं हैं.

यिन ने कहा कि चिड़ियाघर जिंगजिंग (xingxing) पर व्यापक निरीक्षण और शारीरिक परीक्षा दे रहा है, हर हफ्ते उसके रक्तचाप के साथ ही दांतों की भी जांच करते हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details