दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

चीन में 2020 में बंद की गईं 18,489 अवैध वेबसाइट

चीन ने पिछले साल 18,489 अवैध वेबसाइट बंद कर दीं तथा 4,551 ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए.

18,489 illegal websites closed, चीन
चीन में 2020 में बंद की गईं 18,489 अवैध वेबसाइट

By

Published : Jan 30, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

बिजिंग : चीन ने साल 2020 में 18,489 अवैध वेबसाइटों को बंद कर दिया, और 4,551 अन्य लोगों को चेतावनी नोटिस जारी किया है. चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने शनिवार को यह खुलासा किया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसी के हवाले से बताया कि कुछ वेबसाइटें ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की आड़ में ऑनलाइन गेम को बढ़ावा या डेटिंग की जानकारी देने लगी थीं. इसलिए बंद कर दी गईं, जबकि अन्य को अवैध सामग्री फैलाने के लिए दंडित किया गया.

साल 2020 में साइबरस्पेस प्रशासन विभागों ने अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने, समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने और किशोरियों के लिए हानिकारक जानकारी से युक्त प्लेटफार्मो के साइबरस्पेस को शुद्ध करने के लिए कई अभियान चलाए.

सीएसी अवैध वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निपटने के लिए प्रांतीय स्तर के साइबरस्पेस प्रशासन विभागों को निर्देशित किया गया.

इनपुट-आईएएनएस

पढ़ेंःव्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details