हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.
1. इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज
क्रिसमस पास आ रहा है और इस बार भी सभी बच्चे सांता क्लॉज का इंतजार करेगे. हर बार की तरह इस बार भी सांता, बच्चों से मिलने जरूर आएंगे, लेकिन ऑनलाइन. लंदन की एक एंटरटेनमेंट एजेंसी ने डिजिटल विकल्प, सैंटा एचक्यू लॉन्च किया है. इससे सांता क्लॉज, जूम के माध्यम से बच्चों से मिलेंगे.पूरा पढ़ें
2. भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन, वाई51 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह वीवो के वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन है. वाई51 में 6.58-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है. वाई-सीरीज लाइन-अप ने बेहतरीन कैमरा क्षमताओं, प्रीमियम डिजाइन और यूजर्स के लिए सहज अनुभव के साथ तकनीकी को आसान बनाने के वीवो के प्रयासों को दोहराया है.पूरा पढ़ें
3. शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा
भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए, शाओमी, 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढ़ें
4. सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च, जानिए फीचर्स
सैमसंग कंपनी के 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर रिजॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी भी देगा. जैसे, माइक्रो एआई प्रोसेसर, 4के रिजॉल्यूशन, आदि. फिलहाल यह टीवी कोरिया मे लॅान्च हुआ है. सैमसंग का यह कहना है कि बाद मे यह टीवी विश्व के दूसरे देशों में भी उपल्बध होगा. भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी, सैमसंग लेकर आएगा.पूरा पढ़ें
5.जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती
ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. यह एक ऐसा फल है, जिसकी देखभाल करना आसान है. इसका इस्तेमाल, आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए किया जाता है.पूरा पढ़ें
6.नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए राजा चारी
आर्टेमिस टीम के लिए, नासा ने भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियत है और अपने अनुभव हैं.पूरा पढ़ें
7.कोविड-19 टीकाकरण की ऑथराइज्ड लोकेशन को बताएगा गूगल
यूके में सामूहिक कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने सर्च इंजन पर एक नई सुविधा शुरू की है. इसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के ऑथराइज्ड लोकेशन की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही गूगल सर्च प्रत्येक वैक्सीन की भी सूचना देगा. पूरा पढ़ें
8.क्रंचरोल अब सोनी परिवार का हिस्सा
क्रंचरोल एटी एंड टी के वार्नरमीडिया सेगमेंट में एक प्रमुख एनीमे डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सर्विस है. क्रंचरोल, सोनी की फिमिनेशन कंपनी का हिस्सा बन जाएगा. इसकी स्ट्रीमिंग सेवाएं 700 से अधिक एनीमे सीरीज में हैं. पूरा पढ़ें
9.अब जीमेल अटैचमेंट्स से ही डॉक्यूमेंट्स को किया जा सकेगा एडिट
यूजर्स जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. अब सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा.पूरा पढ़ें
10.जानें केलिडोस्कोप के अविष्कारक डेविड ब्रूस्टर से जुड़ी रोचक बातें