सोल : दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने आने वाले गैलेक्सी डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश करने की योजना पर विचार कर रही है. टिप्सटर का हवाला देते हुए गिज्मो चाइना (Gizmo China report) ने शनिवार को सूचना दी कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह इमरजेंसी फीचर गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन पर उपलब्ध (Galaxy S23 smartphone) होगा या नहीं. इस सुविधा की मदद से, यूजर्स स्पष्ट रूप से सैटेलाइट की मदद से सेलुलर सिग्नल कवरेज न होने पर भी इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं. Satellite connectivity feature in Samsung mobile Galaxy S23 smartphone
टेक दिग्गज एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया. यह फीचर नवंबर तक उपलब्ध नहीं होगा. फिलहाल यह सिर्फ यूएस और कनाडा में ही काम करेगा. हालांकि, अफवाहें हैं कि एप्पल इस साल के अंत में इस सुविधा को अन्य देशों में लाने की योजना बना रहा है. गौर करने वाली बात है कि हुवाई ने इस फीचर को सबसे पहले अपनी मेट50 सीरीज के साथ एप्पल से पहले पेश किया था.