सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा इस महीने की आखिर तक गैलेक्सी लैपटॉप की एक नई सीरीज को पेश करने की बात कही जा रही है, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य वर्क फ्रॉम होम के इस नए युग में अपने नोटबुक्स की बिक्री में इजाफा करना है. सैमसंग ने 28 अप्रैल को इस पर आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम के लिए मीडिया आउटलेट्स को आमंत्रण भेजा है.
सैमसंग ने भले ही इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इवेंट में किन उत्पादों का अनावरण किया जाएगा, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इस बात की बेहद अधिक संभावना है कि कंपनी द्वारा नए गैलेक्सी बुक लैपटॉप्स को पेश किया जाएगा.
टेक रिव्यूयर्स को उम्मीद है कि सैमसंग अपग्रेडेड गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक प्रो 360 नोटबुक्स के साथ-साथ गैलेक्सी बुक गो को भी पेश करेगा, जो क्वॉलकाम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ सैमसंग का पहला लैपटॉप हो सकता है.