नई दिल्ली :सैमसंग ने 21 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान बनाए रखा, जबकि एप्पल 17 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा ये आंकड़े साल की दूसरी तिमाही के हैं . कैनालिस के अनुसार, ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की गिरावट आई. मांग में कमी ने सैमसंग और एप्पल जैसे बाजार के लीडर्स को प्रभावित करना शुरू कर दिया, जिन्हें उसी तिमाही में अपनी बिक्री कम करनी पड़ी.
टॉप 2 मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट से सुधार के संकेत मिले हैं, क्योंकि विक्रेताओं की इन्वेंट्री बेहतर स्तर पर लौट आई है. शाओमी ने अपनी नए लॉन्च किए गए रेडमी सीरीज के सप्लाई में सुधार के रूप में 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. ओप्पो (वनप्लस सहित) ने एशिया प्रशांत के मुख्य बाजारों में मजबूत प्रदर्शन के बाद 10% बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि नई वाई-सीरीज़ लॉन्च के चलते वीवो 8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर आया.