दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Internet Browser With ChatGPT : चैटजीपीटी को इंटरनेट ब्राउजर ऐप में एकीकृत कर सकता है सैमसंग - सैमसंग इंटरनेट ब्राउजर ऐप में चैटजीपीटी

इन दिनों तकनीक की दुनिया में हर कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए चैटजीपीटी इन बिल्ट ऐप तैयार करने पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में सैमसंग इंटरनेट ब्राउजर ऐप में चैटजीपीटी इन बिल्ट करने के प्रयास में है. पढ़ें पूरी खबर..ChatGPT In Samsung Internet Browser App. ChatGPT.

Internet Browser With ChatGPT
चैटजीपीटी को इंटरनेट ब्राउजर ऐप

By

Published : Jul 16, 2023, 6:48 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : टेक दिग्गज सैमसंग चैटजीपीटी को अपने इंटरनेट ब्राउजर ऐप में एकीकृत कर सकता है. यह जानकारी सैमसंग इंटरनेट ब्राउजर वी 22.0.0.54 में मिले कोड से सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेट ब्राउजर में चैटजीपीटी एकीकरण एक एक्सपेरिमेंटल लैब्स फीचर हो सकता है. उम्मीद है कि ब्राउजर यूजर्स के लिए चैटजीपीटी वेबसाइट पर आए बिना चैटजीपीटी पर क्वेरी (Query) चलाना आसान बना देगा.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'एक चैटजीपीटी सेटिंग्स प्लेसहोल्डर है और दूसरा चैटजीपीटी मॉडल चुनने के लिए है.' यूजर्स संभवतः पहले से मौजूद वेब पेजों को सारांशित करने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जो उपयोगी ब्राउजर हाइलाइट फीचर के रूप में काम कर सकता है.'

रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि सैमसंग इंटरनेट ब्राउजर ऐप में वर्तमान में कार्यशील चैटजीपीटी एकीकरण नहीं है। हालांकि थर्ड पार्टी ब्राउजर प्लगइन्स हैं, जो चैटजीपीटी तक पहुंच और कार्यक्षमता प्रदान करते हैं, उनकी तुलना फर्स्ट पार्टी एकीकरण से नहीं की जा सकती है.

इस बीच, इस साल अप्रैल में, टेक दिग्गज ने एप्लिकेशन की उपयोगिता में सुधार के लिए तीन नए फीचर्स के साथ अपने वेब ब्राउजर का बीटा अपडेट जारी किया था. बता दें इन दिनों टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगभग सभी कंपनियां साफ्टवेयर और हार्डवेयर को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए चैटजीपीटी का प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में सैमसंग इंटरनेट ब्राउजर ऐप में चैटजीपीटी के उपयोग करने जा रही है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details