हैदराबाद: सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर, आदित्य बब्बर ने कहा है कि अपने उपभोक्ताओं के व्यवहार को मद्देनजर रखते हुए, सैमसंग समय-समय पर अच्छी और किफायती तकनीक लाता रहा है. इसी के तहत, सैमसंग ने अपना पहला 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, 'मैक्स अप' गैलेक्सी M02s को भारत में लॉन्च किया है.
सैमसंग के मैक्स अप गैलेक्सी M02s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार हैं: -
- 6.5 इंच का इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है. यह आपको बेहतरीन व्यूइंग अनुभव देने के साथ -साथ कंटेंट स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल्स और ऑनलाइन क्लासेज करने में मदद करता है.
- इसमें बड़ी एचडी प्लस स्क्रीन है. इस पर लगातार विडियो देखने वाले यूजर्स, अपने पसंदीदा कॉन्टेंट का आनंद ले सकते हैं.
- 1 टीबी तक की एक्सपेंडेबल मैमोरी के साथ आता है.
- यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है. 4जीबी रैम के साथ आता है. इसलिए अच्छी परफॉर्मेंस का आनंद ले सकते हैं, इसके यूजर्स. इतना ही नहीं, आप मल्टीटास्किंग भी आसान तरीके से कर सकते हैं. एप नेविगेशन और गेमिंग का आनंद भी, बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं. सैमसंग के मैक्स अप गैलेक्सी M02s के फीचर्स