दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग टॉप पर बरकरार

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही में टॉप पर अपनी जगह कायम रखी है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की सेल में गिरावट आई है. इसके साथ ही एप्पल और शाओमी ने भी दूसरे और तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है.

Samsung, smartphone market
वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग टॉप पर

By

Published : Nov 27, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सोल/नई दिल्ली:वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही (क्वार्टर) में भी सैमसंग ने सूची में अपने टॉप स्थान को बरकरार रखा है. 26 नवंबर (गुरुवार) को प्रदर्शित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विक्री में गिरावट होने के बाद भी कंपनी ने अपनी जगह कायम रखी हुई है.

इंडस्ट्री रिसर्चर इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के मुताबिक, बाजार में 35.6% हिस्सेदारी के साथ, जुलाई से सितंबर तक की अवधि में दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी सैमसंग ने वेस्टर्न यूरोप के मार्केट में 1.03 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की है.

हालांकि, योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े पिछले साल के मुकाबले कुछ कम हैं, क्योंकि उस दौरान कंपनी ने 35.8% मार्केट शेयर के साथ 1.1 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की थी.

पढ़ेंःनोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं

सैमसंग के बाद दूसरे पायदान पर एप्पल और तीसरे पर शाओमी का नाम शामिल है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details