नई दिल्ली : सैमसंग ने सोमवार को अपने उद्योग-अकादमिया कार्यक्रम (Samsung industry academia program) को भारत के 70 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विस्तारित करने की घोषणा की, ताकि नए युग की अनुसंधान एवं विकास चुनौतियों के लिए प्रतिभाओं का एक पूल तैयार किया जा सके. Samsung PRISM (स्टूडेंट माइंड्स की तैयारी और प्रेरणा) प्रोग्राम अब तक इंजीनियरिंग छात्रों को पेटेंट फाइल करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निग (ML) और IoT जैसे अत्याधुनिक डोमेन में तकनीकी पेपर प्रकाशित करने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा है.
कंपनी ने कहा कि 2020 में शुरू हुए इस कार्यक्रम ने 4,500 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों को प्रशिक्षित किया है और 1,000 प्रोफेसरों ने सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, बैंगलोर (Samsung R&D Institute) के इंजीनियरों के साथ काम किया है. अब तक, 300 से अधिक टीमों को उनके असाधारण काम के लिए मान्यता दी गई है और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है. SRI-B केंद्र ने भारत में 3,500 से अधिक पेटेंट और वैश्विक स्तर पर 7,500 से अधिक पेटेंट दायर किए हैं.