दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Watch : 1 Lakh Pre-Bookings के साथ सैमसंग के इस गैजेट को भारत में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स - Samsung Flip phone

Samsung Galaxy : टेक दिग्गज सैमसंग के पांचवीं जनेरेशन के फोल्डेबल्स Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोनों फोल्डेबल डिवाइस Flip5 & Fold5 IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और Flex window और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं.

Galaxy Z Flip5 Galaxy Z Fold5 Samsung Galaxy foldable smartphones
सैमसंग

By

Published : Aug 18, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित 'मेक इन इंडिया' सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 देश में बढ़ती मांग के चलते शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार, देश में पहले 28 घंटों में 1 लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स ने फोल्डेबल डिवाइस की प्री-बुकिंग की. कंपनी ने एक बयान में कहा, शुक्रवार से Samsung Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.

Galaxy Z Flip5 (8जीबी प्लस 256जीबी) 99,999 रुपये और (8जीबी प्लस 512जीबी) 109,999 रुपये में आता है. Galaxy Z Fold5 (12जीबी प्लस 256जीबी) 154,999 रुपये में, 12जीबी प्लस 512जीबी वेरिएंट 164,999 रुपये में और (12जीबी प्लस 1टेराबाइट) मॉडल 184,999 रुपये में उपलब्ध है. चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल की तुलना में, दक्षिण कोरियाई दिग्गज को Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 के लिए 1.7 गुना अधिक प्री-बुकिंग प्राप्त हुई. भारत में, Galaxy Z Flip5 और जेड फोल्ड5 के लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई.

ये भी पढ़ें-

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई सैमसंग Galaxy Watch 5 Series, इतने का है कैशबैक ऑफर

Samsung साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, ''नए डिवाइस इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के जरिए हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को साबित करते हैं. Galaxy Z Flip5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की सफलता से पता चलता है कि भारतीय कंज्यूमर्स नए इनोवेशन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं.'' नए फोल्डेबल के साथ, सैमसंग का लक्ष्य देश में सुपर-प्रीमियम (1,000 डॉलर और अधिक) सेगमेंट में 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचना है. Samsung Galaxy Z Fold5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप5 नए एकीकृत हिंज मॉड्यूल के साथ आते हैं जो बाहरी प्रभावों को फैलाने के लिए दोहरी रेल संरचना पेश करता है. दोनों फोल्डेबल डिवाइस आईपीएक्स8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 18, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details