नई दिल्ली :टेक जायंट सैमसंग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 7 जुलाई को भारत में नया गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें 6,000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगा पिक्सल कैमरा और बहुत कुछ है. कंपनी ने एक बयान में कहा, अपने मॉन्स्टर 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ, Samsung Galaxy M34 5जी व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. "विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ, यूजर्स को तेज धूप में भी देखने का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा, जबकि 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट ब्राउज़ करते समय आसानी से स्क्रॉल करने में सक्षम होगी."
नए स्मार्टफोन में 50 मेगा पिक्सल (ओआईएस) नो शेक कैमरा होगा, जो हाथ कांपने या अनजाने में हिलने से होने वाले ब्लर के बिना हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज और वीडियो को कैप्चर करेगा. कंपनी ने कहा, " Galaxy M34 5जी अपने मॉन्स्टर शॉट 2.0 फीचर के साथ फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जो कैमरे के पीछे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) इंजन को पावर देता है और यूजर्स को सिंगल शॉट में चार वीडियो और चार फोटोज कैप्चर करने की अनुमति देता है."