नई दिल्ली: सैमसंग ने गुरुवार को Galaxy A series में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को भारत में नाइटोग्राफी फीचर के साथ लॉन्च किया. 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, गैलेक्सी ए54 5जी तीन रंग विकल्पों- लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट में आता है,जबकि गैलेक्सी ए34 5जी लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग विकल्पों में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, जो 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
Aditya Babbar Senior Director Samsung Mobile ( सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ) ने एक बयान में कहा, "ये डिवाइस हमारे सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन और नाइटोग्राफी जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं, जो उपभोक्ताओं को कम रोशनी की स्थिति में तेज इमेज और वीडियो शूट करने में मदद करते हैं." दोनों डिवाइस IP67 rating के साथ स्पिल और स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं, जिसका अर्थ है कि वे 30 मिनट व 1 मीटर तक पानी का सामना कर सकते हैं.