दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Rewa Ultra Mega Solar को आरईसी देगा 1 हजार करोड़ की मदद - सोलर पार्क

Rewa Ultra Mega Solar को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कापोर्रेशन (आरईसी) द्वारा 1 हजार करोड़ की मदद की मदद राशि दी जाएगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

Rewa Ultra Mega Solar
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर

By

Published : Jan 15, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 5:12 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड को नवकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह राशि रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कापोर्रेशन (आरईसी) द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के अलावा Rural Electrification Corporation (REC) ने वितरण सुधारों को और मजबूत करने के लिए एमपी डिस्कॉम को 5000 करोड़ रुपए की राशि देने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. इसके अलावा REC ने मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ भी 15 हजार 86 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

आरयूएमएसएल से हुए करारनामे के अनुसार, आरईसी द्वारा अक्षय ऊर्जा पार्कों और परियोजनाओं के विकास, बिजली वितरण सहित संबंधी बुनियादी ढांचे को कवर करने वाली नवकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक हजार करोड़ की सहायता उपलब्ध कराना निर्धारित किया गया है. Rewa Ultra Mega Solar Limited को मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर सौर पार्क विकसित करने के लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर पार्क डवलपर नामांकित किया गया है. इस परियोजना को प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना गया है. प्रदेश का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024 तक नवकरणीय स्रोतों के माध्यम से अपनी आवश्यकता वाली बिजली का 20 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2027 तक 30 और वित्त वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत उत्पादन करने का रखा गया है.

इसके अतिरिक्त आरईसी ने world Bank की साझेदारी में चुनिंदा राज्य स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों के लिए एक वित्त पोषण योजना भी तैयार की है. इससे आरईसी-विश्व बैंक कार्यक्रम के एक भाग के रूप में वित्तीय सहायता की कुल मात्रा एक अरब अमरीकी डॉलर उपलब्ध होगी.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jan 15, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details