हैदराबाद:भारतीय खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नैशनल एक्शन प्लान फॉर टॉयज के डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा और एमएसएमई के सचिव एके शर्मा की अध्यक्षता में एक आभासी सम्मेलन आयोजित किया गया था. बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
शिक्षण संसाधन के रूप में खिलौनों का उपयोग कैसे किया जाए, नैशनल एक्शन प्लान फॉर टॉयज इसका पूरा ध्यान रखती है. भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित डिजाइनिंग को ध्यान में रखते हुए टॉय डिजाइनिंग के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'मेड इन इंडिया टॉयस' को बढ़ावा देना है.
इसके आलावा, नैशनल एक्शन प्लान फॉर टॉयज, राष्ट्रीय खिलौना मेले का आयोजन, खिलौनों का गोदाम बनाना, टॉय टूरिज्म बढ़ाना, खिलौनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाना, निवेश और भारतीय खिलौनों के निर्यात को बढ़ावा देना, खिलौना उद्योग के लिए कौशल का विकास, खिलौनों की गुणवत्ता की निगरानी करना आदि पर भी काम करता है.