नई दिल्ली:केंद्र एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला के इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए टैरिफ कम करने के अनुरोध पर विचार कर रहा है. सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया कि सरकार देश में एक प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रही है. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, सूत्रों का हवाला देते हुए, ऑटोमेकर ने सरकार से प्रारंभिक टैरिफ छूट के लिए कहा है जो 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली कारों के लिए भारत के 70 फीसदी और 40,000 डॉलर से ऊपर की कारों के लिए 100 फीसदी के भारी सीमा शुल्क की भरपाई करेगा.
सरकार के ओर से अभी सहमति नहीं
एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि उनका विचार हमेशा यह रहा है कि उन्हें कम से कम अंतरिम अवधि में कुछ टैरिफ रियायतों की आवश्यकता है. इसमें कुछ प्रकार का सनसेट क्लॉज होगा. टेस्ला ने देश में प्लांट बनाने की शर्त के तौर पर रियायत मांगी थी. कम किया गया टैरिफ सभी ईवी निर्माताओं पर लागू होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों ने कहा कि विचाराधीन कम दर सभी कीमतों के ईवी के लिए 15 फीसदी होगी, लेकिन इस नीति पर अभी तक सरकार के भीतर सहमति नहीं बनी है.