दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

16 जीबी RAM और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Redmi 12 5G, इतनी कम कीमत कर देगी हैरान - रेडमी 12 सीरीज 5जी

Redmi 12 लेटेस्ट 5G मोबाइल लॉन्च हो चुका है. यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जानें कैसे कम बजट में इसमें एक साथ कई फीचर्स उपलब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Redmi12  Redmi12 Series 5G
Redmi 12 लेटेस्ट 5G

By

Published : Aug 1, 2023, 6:53 PM IST

हैदराबाद : अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, तो इन दिनों मार्केट में कई ब्रांड्स के एंड्राइड फोन उपलब्ध हैं. इनमें Redmi 12 एंड्राइड फोन सबसे ज्यादा चर्चा में है. 15 हजार रुपये में कई लेटेस्ट फीचर्स वाला यह फोन 3 कलर में उपलब्ध है. 4 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर यह मोबाइल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कई टेक एक्सपर्ट ने Redmi 12 सीरिज के नये मोबाइल को 4.5 स्टार रेटिंग दिया है.

Redmi 12 5G का डिजाइन काफी आकर्षक है. फोन एक चिकने बैक पैनल के साथ एक प्रीमियम लुक देता है जिस पर केवल ब्रांड का नाम है. इसमें फ्रंट में पंच-होल कैमरा है. मजबूत बनावट है. इसमें डिस्प्ले AMOLED नहीं है. लेकिन हाई क्वालिटी वाला LCD है, जिसका साइज 6.79″ है. इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन है.

Redmi 12 5G स्नैपड्रैगन 4, जेन 2 चिप को पावर देता है. एक्सपर्ट के अनुसार इस चिप के साथ इंडियन मोबाइल मार्केट में आने वाला पहला डिवाइस बन गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन चलती है.

Redmi12 के वेरियंट-1 की खासियत

  1. प्रीमियम क्रिस्टल ग्लास डिजाइन
  2. 50MP AI ट्रिपल कैमरा
  3. मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर
  4. रेडमी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले
  5. डिस्प्ले 17.2cm(6.79) FHD+ डॉट डिस्प्ले
  6. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  7. 5000mAh बैटरी + 18W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग
  8. MIUI डायलर +MIUI 14
  9. 3.5 मिमी हेडफोन जैक

Redmi12 के वेरियंट-2 की खासियत

  1. प्रीमियम क्रिस्टल ग्लास डिजाइन
  2. 50MP AI कैमरा और फिल्टर की विस्तृत श्रृंखला
  3. रेडमी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले
  4. इस वेरियंट में 17.2cm(6.79) FHD+ डिस्प्ले
  5. Snapdragon 4 Gen 2 4nm प्रोसेस के साथ
  6. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  7. 5000mAh बैटरी
  8. MI14 MIUI डायलर के साथ
  9. 3.5 मिमी हेडफोन जैक

इन कलर्स में उपलब्ध होगा रेडमी 12

  1. Moonstone Silver
  2. Pastel Silver
  3. Jade Black

कलर और फीचर्स के आधार पर कीमत

  • 4GB+128 GB-10,999 रुपये
  • 6GB+128 GB-12,499 रुपये
  • 8GB+256GB-14,499 रुपये

नोट-कंपनी के वेबसाइट पर जारी रेट कार्ड के आधार पर

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details