दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

MediaTek Helio G36: रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन - MediaTek Helio G36

Redmi A2 प्लस में Redmi A2 जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन यह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है.

Redmi A2 and Redmi A2 Plus launched with big battery
Redmi A2, Redmi A2 प्लस बड़ी बैटरी और MediaTek Helio G36 SoC के साथ लॉन्च

By

Published : Mar 26, 2023, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस को यूरोप में लॉन्च किया गया (Redmi A2 Plus launched with big battery) है. MediaTek Helio G36 और 3GB के शानदार रैम वाले स्मार्टफोन ने अपनी डेब्यू की है. फोन XiAOMI की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. बता दें, स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी नहीं बताया गया है. दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा. रेडमी A2 में 8-मेगापिक्सल का primary camera और 5-मेगापिक्सल का selfie camera है. हैंडसेट 5,000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा समर्थित हैं.

रेडमी A2, रेडमी A2+ की उपलब्धता: रेडमी A2 और रेडमी A2+ ने स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू किया है. फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और लाइट ब्लू में उपलब्ध हैं. वे 2GB+32GB और 3GB+32GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होंगे, लेकिन कंपनी ने अभी कीमत और उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की है. रेडमी ए2, रेडमी ए2+ स्पेसिफिकेशन रेडमी A2 और रेडमी A2+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलते हैं. वे एक 6.52-इंच एचडी एलसीडी स्क्रीन को 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और डॉट ड्रॉप नॉच हाउसिंग सेल्फी कैमरा के साथ स्पोर्ट करता हैं.

रेडमी ए2, रेडमी ए2+ MediaTek Helio G36 SoC से संचालित हैं, जिसमें 3GB का LPDDR4x रैम और 32GB का eMMC 5.1 onboard storage है. हैंडसेट 8-मेगापिक्सल के primary Sensor के साथ QVGA लेंस और उनके बैक पैनल पर Led Flash से लैस हैं आगे की तरफ, इनमें 5-मेगापिक्सल कselfie camera है. बता दें रेडमी A2 सीरीज 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हेै और साथ हीं 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हैं. 3.5 mm Audio jack और चार्ज करने के लिए एक USB Type-C Port सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें:रेडमी नोट 10 एस के साथ ही भारत में लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details