नई दिल्ली:रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस को यूरोप में लॉन्च किया गया (Redmi A2 Plus launched with big battery) है. MediaTek Helio G36 और 3GB के शानदार रैम वाले स्मार्टफोन ने अपनी डेब्यू की है. फोन XiAOMI की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. बता दें, स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी नहीं बताया गया है. दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा. रेडमी A2 में 8-मेगापिक्सल का primary camera और 5-मेगापिक्सल का selfie camera है. हैंडसेट 5,000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा समर्थित हैं.
रेडमी A2, रेडमी A2+ की उपलब्धता: रेडमी A2 और रेडमी A2+ ने स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू किया है. फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और लाइट ब्लू में उपलब्ध हैं. वे 2GB+32GB और 3GB+32GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होंगे, लेकिन कंपनी ने अभी कीमत और उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की है. रेडमी ए2, रेडमी ए2+ स्पेसिफिकेशन रेडमी A2 और रेडमी A2+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलते हैं. वे एक 6.52-इंच एचडी एलसीडी स्क्रीन को 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और डॉट ड्रॉप नॉच हाउसिंग सेल्फी कैमरा के साथ स्पोर्ट करता हैं.