दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

रिकनेक्ट ने भारत में लॉन्च किया डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन - डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन की कीमत

रिकनेक्ट ने भारत में डिज्नी मार्वल- फैन एट हार्ट कलेक्शन लॉन्च किया है. इस कलेक्शन में मिकी माउस और मिन्नी माउस, डिज्नी प्रिंसेस, मार्वल एवेंजर्स जैसे आईकॉनिक कैरेक्टर्स के अलग-अलग इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट को डिजाइन किया गया है.

Reconnect,  Disney Marvel Fan at Heart collection
रीकनेक्ट ने भारत में लॉन्च किया डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन

By

Published : Nov 28, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

मुंबई :देश के मशहूर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, रिकनेक्ट ने 'डिज्नी मार्वल- फैन एट हार्ट' कलेक्शन को लॉन्च किया है. इस कलेक्शन में भारत में लाइफस्टाइल से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को शामिल किया गया है.

मिकी माउस और मिन्नी माउस, डिज्नी प्रिंसेस, मार्वल एवेंजर्स और इसी तरह के आईकॉनिक कैरेक्टर्स को दर्शाने वाले इस कलेक्शन से डिज्नी और मार्वल को पसंद करने वाले लोग निश्चित तौर पर बेहद खुश होंगे.

रीकनेक्ट ने भारत में लॉन्च किया डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन

इस कलेक्शन के माध्यम से ग्राहक फोन एक्सेसरीज, ऑडियो डिवाइस, पर्सनल केयर और किचन अप्लायंसेज जैसे सभी उत्पादों का आनंद ले सकते हैं.

ग्राहक, रिकनेक्ट डिज्नी और मार्वल के 160 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के कलेक्शन से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं, जिसमें पावर बैंक, चार्जर, स्पीकर, हेडफोन, हेयर ड्रायर, टोस्टर और उपभोक्ताओं के लिए अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं.

'डिज्नी मार्वल- फैन एट हार्ट' कलेक्शन की कीमतें भी बेहद किफायती हैं, जो सिर्फ 249 रुपये से शुरू हैं, साथ ही यह कलेक्शन देश में इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर आउटलेट्स, सुपरमार्केट और खिलौनों की दुकानों पर उपलब्ध है.

इसके अलावा, आप इन प्रोडक्ट की शॉपिंग, www.reliancedigital.in पर ऑनलाइन भी कर सकते है.

पढ़ेंःभारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा वीवो वी 20 प्रो, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details