दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

रियलमी रेस को 'जीटी 5जी' के रूप में 4 मार्च को किया जाएगा लॉन्च - realeme gt 5g latest news

रियलमी जीटी रियलमी ब्रांड के टैगलाइन 'डेयर टू लीप' पर आधारित है. यह नया स्मार्टफोन क्वाॅलकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. खासकर गेम्स और कम्युनिकेशन के लिए तो यह वाकई में लाजवाब साबित हो सकता है. कंपनी ने बताया कि 4 मार्च को रियलमी जीटी का लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन के डिजाइन और इसके फीचर्स के चलते, युवा खुद को इस स्मार्टफोन से जोड़ पाएगें.

जीटी 5जी के फीचर्स ,realeme gt 5glaunch date
रियलमी रेस को 'जीटी 5जी' के रूप में 4 मार्च को किया जाएगा लॉन्च

By

Published : Feb 19, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्लीःरियलमी ने गुरुवार, फरवरी 18 को अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसका कोडनेम 'रेस' रखा गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर रियलमी जीटी के नाम से दुनियाभर में 4 मार्च को पेश किया जाएगा.

कंपनी के मुताबिक, इस सीरीज के स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस का खास ध्यान रखते हुए इसे युवाओं के अनुरूप बनाया गया है.

रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ और रियलमी के वाइस-प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपने बयान में कहा है, "रियलमी जीटी हमारे ब्रांड के टैगलाइन 'डेयर टू लीप' पर आधारित है. इस बात की ओर एक इशारा है कि इस साल अपने ग्राहकों के लिए रियलमी के पिटारे में क्या कुछ है। रियलमी जीटी इनोवेशन, डिजाइन और प्रोडक्ट वैल्यू के हमारे सिद्धांत का प्रतिनिधित्व करता है. यह कुछ ऐसा है जिससे युवा खुद को जोड़ पाते हैं।"



रियलमी जीटी, जीटी स्पोर्ट्स कार के कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे हाई स्पीड और लॉन्ग डिस्टेंस के लिए डिजाइन किया गया था. इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस और कुछ अन्य विश्वसनीय खूबियां भी हैं.

यह नया स्मार्टफोन क्वाॅलकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है. साल 2020 में रियलमी ही पहली निर्माण कंपनी थी, जिसने रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में क्वाॅलकम स्नैपड्रैगन 865 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था.

क्वाॅलकम स्नैपड्रैगन 888 की मदद से 5जी के बेहतरीन अनुभव से ग्राहकों को रूबरू कराया जाएगा. खासकर गेम्स और कम्युनिकेशन के लिए तो यह वाकई में लाजवाब साबित हो सकता है.

इसे भी पढेे़ंःट्रंप के कैम्पेन ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

(इनपुटःआईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details