दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में आज से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध पीएस 5 - सोनी प्लेस्टेशन 5

भारत में गेमिंग के दिवानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मशहूर टेक कंपनी सोनी की बहुचर्चित उत्पाद प्लेस्टेशन 5, आज से से प्री-आर्डर पर जाने के लिए तैयार है. आप पीएस 5 स्टैंडर्ड डिस्क एडिशन 49,990 रुपये में और पीएस 5 डिजिटल एडिशन 39,990 रुपये में बुक कर सकते हैं.

sony playstation 5
प्लेस्टेशन 5

By

Published : Feb 22, 2022, 9:44 AM IST

नई दिल्ली:भारत में गेमिंग के दिवानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मशहूर टेक कंपनी सोनी की बहुचर्चित उत्पाद प्लेस्टेशन 5, आज से से प्री-आर्डर(sony ps 5 pre order) पर जाने के लिए तैयार है. यह गेमिंग कंसोल प्री-बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे सभी ऑनलाइन स्टोर्स जैसे शॉपएटएससी(shopatsc), अमेजन(Amazon) और गेम्स दि स्टॉप(Games the stop) पर उपलब्ध होगा. ग्राहक दो उपलब्ध वेरिएंट्स- पीएस 5 स्टैंडर्ड डिस्क एडिशन(PS5 Standsard Disc Edition) 49,990 रुपये में और पीएस 5 डिजिटल एडिशन(PS 5 Digital Edition) 39,990 रुपये में बुक कर सकते हैं. साल 2022 में यह दूसरी पीएस 5 प्री-बुकिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप की कमी के चलते सोनी प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक काफी सीमित रहेगा.

यह भी पढ़ें-विंडोज 11 प्रो के लिए अपग्रेड के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होगा जरूरी

सोनी पीएस 5 कंसोल की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. हाल ही में सोनी ने कहा था कि उसने 2021 के फेस्टिव क्वॉर्टर में सिर्फ 3.9 मिलियन प्लेस्टेशन 5 कंसोल को शिप किया है. बता दें की गेमिंग डिवीजन का राजस्व साल दर साल 8 प्रतिशत घटकर 7.09 अरब डॉलर हो गया, लेकिन परिचालन लाभ 12.1 प्रतिशत बढ़कर 810 मिलियन डॉलर हो गया. वहीं सोनी के महत्वपूर्ण इमेज सेंसर डिवीजन की तिमाही अच्छी रही, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 57.8 बिलियन (504 मिलियन डॉलर) हो गई.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details