नई दिल्ली:भारत में गेमिंग के दिवानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मशहूर टेक कंपनी सोनी की बहुचर्चित उत्पाद प्लेस्टेशन 5, आज से से प्री-आर्डर(sony ps 5 pre order) पर जाने के लिए तैयार है. यह गेमिंग कंसोल प्री-बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे सभी ऑनलाइन स्टोर्स जैसे शॉपएटएससी(shopatsc), अमेजन(Amazon) और गेम्स दि स्टॉप(Games the stop) पर उपलब्ध होगा. ग्राहक दो उपलब्ध वेरिएंट्स- पीएस 5 स्टैंडर्ड डिस्क एडिशन(PS5 Standsard Disc Edition) 49,990 रुपये में और पीएस 5 डिजिटल एडिशन(PS 5 Digital Edition) 39,990 रुपये में बुक कर सकते हैं. साल 2022 में यह दूसरी पीएस 5 प्री-बुकिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप की कमी के चलते सोनी प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक काफी सीमित रहेगा.
यह भी पढ़ें-विंडोज 11 प्रो के लिए अपग्रेड के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होगा जरूरी