सैन फ्रांसिस्को : आमतौर पर गर्मी की शुरुआत में ही एप्पल, अपने आईफोन्स को बड़े पैमाने पर बनाता है. कोविड-19 लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन की प्रक्रिया में दिक्कतें आईं. परिणाम स्वरुप, आईफोन 12 बाजार में देर से आया.
एप्पल के मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा कि आईफोन 13 के उत्पादन में आईफोन 12 की तरह देरी नहीं होगी. आईफोन 13 के उत्पादन की शुरुआत अगले साल गर्मी में हो सकती है. मिंग-ची कुओ का यह भी कहना है कि एप्पल सितंबर में आईफोन 13 को लॉन्च कर देगा.