नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) के तहत 1948 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 34 आरोपियों को दोषी ठहराया गया.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) अपराध संबंधी आंकड़ों को संकलित करता है और अपने वार्षिक प्रकाशन 'क्राइम इन इंडिया' में प्रकाशित करता है.