दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

2019 में UAPA के तहत 1948 लोगों को किया गिरफ्तार, 34 आरोपियों पर आरोप हुए सिद्ध

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) अपराध संबंधी आंकड़ों को संकलित करता है और अपने वार्षिक प्रकाशन 'क्राइम इन इंडिया' में प्रकाशित करता है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Aug 4, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 9:04 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) के तहत 1948 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 34 आरोपियों को दोषी ठहराया गया.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) अपराध संबंधी आंकड़ों को संकलित करता है और अपने वार्षिक प्रकाशन 'क्राइम इन इंडिया' में प्रकाशित करता है.

इसे भी पढ़े-Independence day : कड़ी सुरक्षा के बाद भी लाल किले के पास दिखा ड्रोन, जानें पूरा मामला

नित्यानंद राय ने कहा कि नवीनतम प्रकाशित रिपोर्ट 2019 की है और इसके अनुसार 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून के तहत 1948 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 34 आरोपियों की दोषसिद्धि हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 4, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details