कराची :पीसीबी के सीईओ (Chief Executive Officer) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई लेकिन उनके पास अपनी टीम भेजने के लिए बहुत कम समय था.
उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष ने उनसे बात की और एक छोटे दौरे की संभावना के बारे में पूछा. जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. दोनों बोर्ड ने हालांकि बताया कि उनके लिए अपनी पहले से ही सुनिश्चित योजनाओं को बदलना बहुत मुश्किल है और उनके कुछ खिलाड़ी भी देश से बाहर है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने मजबूत इच्छा दिखाई लेकिन समय की कमी के कारण उनके लिए एक दौरा करना संभव नहीं था. उनके पास विश्व कप (टी20) से पूर्व की अपनी योजनाएं है. न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में खेले जाने वाले शुरुआती एकदिवसीय से कुछ घंटे पहले सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. टीम इसके बाद इस्लामाबाद से चार्टर्ड विमान से दुबई पहुंच चुकी है.